अस्पताल में महिला रोगी की मौत पर जांच कमेटी गठित
डिप्टी सीएम ने तीन अक्टूबर तक जाँच रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देश

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर जाँच कमेटी गठित की गयी।
कुशीनगर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती महिला रोगी की मौत मामला गंभीर हो गया। मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। तीन अक्टूबर तक जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर स्थित कसया थाना के पकवाइनार गांव के निवासी ओम प्रकाश की पत्नी सरिता को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन 25 सितंबर को रोगी को लेकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (सम्बद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय) लेकर आए।
यहां डॉक्टरों ने रोगी को भर्ती कर लिया। जरूरी जांचें कराईं गई। इलाज के दौरान 27 सितंबर को रोगी की अचानक मृत्यु हो गई।
डिप्टी सीएम के निर्देश पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ. अरूण मल्ल, सर्जन डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. सुजीत माथुर व फिजीशियन डॉ. उपेन्द्र चौधरी शामिल हैं।
जांच समिति को तीन अक्टूबर तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का कोई स्थान नहीं।
जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और उत्तम उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।



