उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

कल पीजीआई में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस का होगा आयोजन

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के एसजीपीजीआई टेली मेडिसिन प्रेक्षा ग्रह में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसे पिडियाट्रिक सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. बसन्त कुमार के नेतृत्व में टेलीमेडिसिन प्रेक्षागृह में कल यानि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस जागरुकता दिवस समारोह मनाया जायेगा। डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक डॉ.आरके धीमन उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य यह है कि हम बच्चों में कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाए ताकि कैंसर का निदान समय पर हो सकें। यह दिन हमें याद दिलाता है कि इलाज में मदद के लिए हमें सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगें। बच्चों एवं किशोरावस्था वाले समूह को कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़े एवं ईलाज बेहतर तरीके से किया जा सके। इसी क्रम में संस्थान परिसर में अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस जागरुकता रैली निकाली जायेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button