उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

सूचना निदेशक ने संभाला कार्यभार

विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विशाल सिंह को निदेशक सूचना नियुक्त किया गया। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगामी कार्यों को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और सूचना विभाग इस दिशा में सेतु की भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा सके। ज्ञात हो कि

श्री सिंह मूलरूप से जौनपुर जनपद के निवासी हैं। और इससे पूर्व अयोध्या नगर निगम में नगर आयुक्त, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, तथा भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अहम जिम्मेदारी मिलने से मीडिया जगत में चर्चा तेज हो गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button