राजधानी में रक्षा लेखा विभाग के दो स्टॉलों का उद्घाटन
स्टालों के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। युवाओं को रोजगार की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए गये। बुधवार को राजधानी में 16 तथा 17 सितम्बर को आयोजित कौशल महोत्सव के अवसर पर रक्षा लेखा विभाग द्वारा लगाए गए दो स्टॉलों का भव्य उद्घाटन आरके अरोरा भारतीय रक्षा लेखा सेवा, रक्षा लेखा महानियंत्रक, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसके चौधरी, भारतीय रक्षा लेखा सेवा, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (मध्य कमान), हरिहर मिश्रा, भारतीय रक्षा लेखा सेवा, एकीकृत वित्तीय सलाहकार, मध्य कमान सहित सैन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन स्टॉलों के माध्यम से रक्षा लेखा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों, ई-गवर्नेंस पहल तथा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही, आगंतुक पूर्व सैनिकों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निवारण स्पर्श पोर्टल के माध्यम से किया गया।
कौशल महोत्सव में भागीदारी से रक्षा लेखा विभाग की यह पहल युवाओं तक पहुंचने और उन्हें नए अवसरों की जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



