उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर व स्किल लैब का उद्घाटन

संस्थान निदेशक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर व स्किल लैब का उद्घाटन किया गया।

सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के अधीन संचालित राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में द्वितीय इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर तथा स्किल लैब का पूजन समारोह के साथ उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने फीता काटकर दोनों सुविधाओं का औपचारिक उद्घाटन किया। निदेशक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि “लोहिया संस्थान प्रदेश में उत्कृष्ट मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है।

मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या और आपातकालीन प्रसव की आवश्यकता को देखते हुए इस द्वितीय ओटी की स्थापना एक दूरदर्शी एवं जनकल्याणकारी कदम है, जिससे मरीजों को त्वरित एवं सुलभ सेवाएँ प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की स्किल लैब विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, अभ्यास और मूल्यांकन की गुणवत्ता को एक नई ऊँचाई प्रदान करेगी।

यह अत्याधुनिक सुविधा स्नातक एवं परास्नातक छात्रों को सिम्युलेशन आधारित अभ्यास का अवसर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें वास्तविक परिदृश्यों से पहले बेहतर तैयारी मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि “यह नवाचार न केवल चिकित्सकीय शिक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा, बल्कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में भी एक मजबूत पहल भी है।

इस गरिमामयी अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह सहित विभाग की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मालविका मिश्रा, डॉ. देवयानी मिश्रा, डॉ. नीति सिंह, डॉ. रूपिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. दीपमाला मोदी, डॉ. विषि रावत, डॉ. शालिनी वी. सिंह, समस्त रेज़िडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button