संक्रामक रोगों की रोकथाम को क्यूआर टीम गठित
सीएमओ के निर्देश पर टीम गठित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए क्यूआर टीम गठित की गई।
सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशों के क्रम में जानकीपुरम एवं फैजुल्लागंज क्षेत्रों में संक्रामक रोगो पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम के लिए 8 क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), 1 मलेरिया कर्मी, 2 लैप्रोसी वर्कर एवं 1 क्षेत्रीय आशा का सम्मिलित किये गये है।
टीमें माइक्रोप्लान के अनुसार क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर लोगो को संक्रामक रोगो से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करते हुए यदि कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से उपचारित कराया जायेगा। टीमें आवश्यकतानुसार अन्य क्षेत्रों में कार्य करेगी।
इन बातों का रखे ध्यान..
वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डायरिया एवं वेक्टर जनित रोग एवं अन्य संक्रामक रोगो के फैलने की संभावना बनी रहती है। जिन पर कुछ सामान्य क्रियाकलापों से प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम रखा जा सकता है।



