मीडिया चैनलों को आरओ लेने को नहीं जाना होगा सूचना विभाग कार्यालय
सूचना निदेशक ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का किया शुभारम्भ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। अब मीडिया चैनलों को सूचना निदेशालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मंगलवार को उप्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह ने मंगलवार को पं.दीनदयाल सूचना परिसर के मीटिंग हॉल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे टीवी चैनल, एफएम रेडियो, सिनेमा आदि को विभाग से जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की जानकारी एवं संबंधित रिलीज ऑर्डर (आरओ) ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस डिजिटल व्यवस्था से अब विभिन्न मीडिया चैनलों को आरओ प्राप्त करने के लिए सूचना विभाग के कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। चैनल अपने आरओ को पोर्टल https://upidadv.up.gov.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
इस नई पहल से न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि समय की भी बचत होगी तथा विभागीय कार्यों में दक्षता और गति आएगी। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



