उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

केजीएमयू में लाखों कीमत दवाओं के मामले में हटे एचआरएफ केन्द्र अधीक्षक

संस्थान ने एक और सौंपी बड़ी जिम्मेदारी 

 

एचआरएफ केन्द्र में लाखों कीमत की दवाओं का हेरफेर का था मामला 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू एचआरएफ केन्द्र अधीक्षक को इधर से उधर किया गया। बता दें कि बीते 8 जनवरी को प्रकाशित खबर का आखिरकार संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा संज्ञान लेकर एचआरएफ केन्द्र अधीक्षक डॉ. सुमित रूंगटा को फार्माकोलॉजी विभाग के प्रो.सर्वेश सिंह के स्थान पर विश्वविद्यालय में उनके अन्य कार्यभार के अतिरिक्त जीएम एंड एएच के उप चिकित्सा अधीक्षक तथा चिकित्सा अधिकारी (स्टोर) के पद की जिम्मेदारी दी गयी है । इसके पहले डॉ. सुमित रूंगटा एचआरएफ केन्द्र की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। जिसमें विभागीय सूत्रों ने दबी जुबान बताया था कि एचआरएफ केन्द्र में डॉ. सुमित रूंगटा द्वारा अमन और रोहन को दो माह पहले हेल्पर के पद पर रख लिया था। जिसमें वोह उन दोनों यानि अमन और रोहन द्वारा एचआर एफ सेंटर में लाखों कीमत की दवा का हेरफेर किया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेकर कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा बीते 25 जनवरी को आदेश जारी करते हुए डॉ, सुमित रूंगटा को एचआरएफ केन्द्र से हटाकर बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। वहीं संस्थान द्वारा इस कार्रवाई से सांप मरे न लाठी टूटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button