केजीएमयू कर्मचारी परिषद का होली मिलन समारोह
संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद रही मौजूद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में गीत संगीत के साथ कर्मचारियों का होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। शुक्रवार को कर्मचारी परिषद महामंत्री अनिल कुमार एवं अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि संस्थान कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद विशिष्ट अतिथि कुलसचिव अर्चना गहरवार, वित्त अधिकारी विनय राय, सीएमएस डॉ. बीके ओझा, एमएस डॉ.सुरेश, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. केके सिंह संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गयी। इस अवसर पर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह महामंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष केपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सोनू, उमाशंकर कोषाध्यक्ष , राजेश संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री प्रतीक्षा सोनकर संयुक्त मंत्री खाली अख्तर संयुक्त मंत्री प्रचार मंत्री सुभाष ने एक दूसरे को सभी को होली की बधाई देते हुए त्योहार के सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन में नृत्य, संगीत,की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। मुख्य अतिथि सोनिया नित्यानंद ने अपने संबोधन में कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, एकता और सद्भाव का प्रतीक भी है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी को आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दिया। इसके पश्चात महामंत्री ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे ही आयोजन करने के लिए परिषद प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों का वितरण कर पारंपरिक फूलों की होली खेलते हुए समापन किया गया।