माँ बेल्हा देवी धाम में हिन्दी कार्यशाला
हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रेलवे कर्मचारियों की सहभागिता

प्रतापगढ़। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। भारतीय रेल सेवा में कार्यालय कामकाज में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया।
शुक्रवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में 14 से 28 सितंबर तक राजभाषा आयोजित पखवाड़ा में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. रेलवे स्टेशन पर हिंदी कार्यशाला एवं हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें रेलकर्मियों से आह्वान किया गया कि वे सरकारी कार्यों के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत जीवन में भी हिंदी भाषा को अपनाएँ। इस अवसर पर स्टेशन पर सभी नामपट्ट, सूचना पट्ट, रजिस्टरों के मुख्य पृष्ठ तथा मुहरों का द्विभाषी रूप में होना सुनिश्चित करने की बात कही गई । साथ ही कर्मचारियों को मण्डल की राजभाषा पत्रिका “सारंग” के लिए लेख, कविताएँ आदि भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में साहित्यिक विमर्श भी आयोजित हुआ जिसमें जयशंकर प्रसाद की कालजयी कृति “कामायनी” तथा अज्ञेय के प्रसिद्ध उपन्यास “नदी के द्वीप” में निहित सामाजिक सरोकारों एवं मानवीय मूल्यों पर सारगर्भित चर्चा की गई।



