स्वस्थ शरीर ही सशक्त चिकित्सक का आधार -प्रो. सिंह
आरएमएल में राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन भी खेल प्रतियोगिता

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन भी डॉक्टरों ने खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संजीव मलिक उपस्थित रहे। साथ ही डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह, सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. एसडी कांडपाल तथा डॉ. भुवन चंद्र तिवारी मौजूद रहे।
संचालन समिति के सदस्य डॉ. विनीता शुक्ला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह डॉ. बीना सचान, डॉ. कृष्णा कुमार सिंह, डॉ. गरिमा अधौलिया, तथा राखी नायर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वहीं संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने चिकित्सा क्षेत्र के प्रोफेशनल के लिए फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर ही एक सशक्त और कार्यकुशल चिकित्सक का आधार है।
मुख्य अतिथि ले. कर्नल डॉ. संजीव मलिक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित मेडिकल प्रोफेशनल्स को न केवल स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पिट्ठू खेल की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं। विजेताओं को मुख्य अतिथि और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।