स्वास्थ्य विशेषज्ञों फेफड़ों के कैंसर पर दी जानकारी
कैंसर संस्थान में नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेज सेल का शुभारम्भ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में डॉक्टरों ने फेफड़ों के कैंसर पर जानकारी साझा की। मंगलवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान में नेशनल एकेडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज सेल का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के दौरान फेफड़ों के कैंसर के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर अपने अनुभव साझा किए ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप लेफ़्टिनेंट जनरल प्रोफेसर बीएनबीएम प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने फेफड़ों के कैंसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए,कैंसर की रोकथाम और भविष्य में होने वाले फेफड़ों के कैंसर से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
ज्ञात हो कि डॉ बीएनबीएम प्रसाद कोरोना काल में लोगों को बचाने में युद्ध स्तर कार्य को अंजाम दिया था। उन्होंने चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अपनी निष्ठावान कार्यशैली से कई ख़िताब हासिल किए है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रो. मदन लाल ब्रह्म भट्ट, डीन, प्रो. सबूही क़ुरैशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. विजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. वरुण विजय, नोडल अधिकारी, एनएएमएस सेल, प्रो. शरद सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।



