प्रदेश भर में होली रंगोंत्सव पर उड़ा ग़ुलाल, पुलिस कर्मी भी झूमें
डीजीपी ने खेली होली व रंगोंत्सव की दी बधाई

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। होली रंगोंत्सव पर पुलिस विभाग में भी उमंग और उल्लास देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व डीजीपी प्रशान्त कुमार के दिशा निर्देशन का असर प्रदेश भर में दिखाई दिया। इस रंगों का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही होली के दिन बीते शुकवार की नमाज भी थी, जिसे शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न करा कर खुशी में पूरे प्रदेश में पुलिस ने जमकर होली खेली गई। जिसमें डीजीपी द्वारा शनिवार को कैम्प कार्यालय तिलक मार्ग लखनऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उनके अथक योगदान की सराहना की गयी।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विजलेन्स, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास निगम, पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल, अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, विशेष सचिव गृह यूपी शासन, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ होली का पर्व सकुशल सम्पन्न होने के बाद अब पूरे प्रदेश में पुलिस खेल रही होली। लखनऊ पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों ने होली खेलकर और जमकर झूमें । पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने भी किया साथी पुलिसकर्मियों के साथ डांस, जमकर खेला रंग।बता दें कि होली पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलिसकर्मी अगले दिन खुद के लिए यह समय निकालते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां पहले त्योहार की शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हैं और फिर निश्चिंत होकर रंगों के इस पर्व का आनंद लेते हैं। इस बार भी पुलिस लाइन में खास तैयारियां की गई थीं, ताकि सभी पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के इस खुशी को मना सकें।इस खास मौके पर पुलिस लाइन में होली खेलने पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने भी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह में शामिल हुए। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी झूमते नजर आए। इस दौरान सभी ने अपनी वर्दी और पद की औपचारिकता को भूलकर आपसी भाईचारे के साथ होली मनाई गयी।