उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

धर्म रक्षा को ईश्वरीय शक्तियां धरती पर होती अवतरित 

 श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण महिमा का वर्णन

 

रामनगर,बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया गया।

रविवार को रामनगर धमेड़ी मोहल्ला स्थित लक्ष्मी नारायण शुक्ला के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में चौथे दिन कथा प्रसंग में कथावाचक प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ते है,धर्म का नाश होता है, अधर्म का बोलबाला होता है।

तब तक ईश्वरीय शक्तियां धर्म की रक्षा के लिए इस पृथ्वी पर अवतरित होती हैं, जो आताताई शक्तियों का विनाश करके धर्म की स्थापना करती है । उन्होंने बताया कि कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने इस पृथ्वी पर अवतार लिया था। जिनका जीवन दर्शन आज भी लोगों के मध्य में प्रसांगिक बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि द्वापर युग में मथुरा नरेश कंस का अत्याचार जब अपनी चरम सीमा पर बढ गया चारों ओर उथल-पुथल मच गई तब सारे देवता भगवान विष्णु की शरण में गए देवताओं ने कंस के अत्याचारों की सारी कहानी सुनाई तो भगवान विष्णु ने मथुरा के कारागार में कंस की बहन देवकी के समक्ष भादो महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को अवतार लिया।

महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय आकाश में काली-काली घटाएं घिरी हुई थी, मेघ मूसलाधार बरस रहे थे। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के चतुर्भुज रूप को देखकर माता देवकी और वासुदेव की खुशी का ठिकाना न रहा और भगवान श्रीकृष्ण ने शिशु रूप को धारण कर लिया।

आकाशवाणी हुई, हमें नंद के घर में भेज दो उसी समय वासुदेव नवजात शिशु-रूप श्रीकृष्ण को सूप में रखकर कारागृह से निकल पड़े और अथाह यमुना को पार कर नंदजी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने नवजात शिशु को यशोदा के साथ सुला दिया और कन्या को लेकर मथुरा आ गए। कारागृह के फाटक पूर्ववत बंद हो गए।

अब कंस को सूचना मिली कि वसुदेव-देवकी को बच्चा पैदा हुआ है। उसने बंदीगृह में जाकर देवकी के हाथ से नवजात कन्या को छीनकर पृथ्वी पर पटक देना चाहा, परंतु वह कन्या आकाश में उड़ गई और वहां से कहा- ‘अरे मूर्ख, मुझे मारने से क्या होगा? तुझे मारनेवाला ब्रज मंडल में पैदा हो गया है।

तत्पश्चात कंस ने श्रीकृष्ण का वध करने के लिए पूतना अघासुर बकासुर जैसे तमाम राक्षसों को भेजा। जिनका भगवान श्री कृष्ण ने वध कर दिया। अंत में उन्होंने आताताई कंस का वध करके लोगों को अमन चैन की जिंदगी देने का भर्षक प्रयास किया। महाभारत काल में सक्रिय भूमिका निभाकर अर्जुन को मोह उत्पन्न होने पर उन्हें गीता का उपदेश दिया और योगेश्वर कहलाए।

भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताए गए श्लोकों का एक-एक मंत्र प्राणी मात्र के लिए विधि ग्राह्य है। जिनका अनुसरण करके मानव परम पद को प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन दर्शन आज भी लोगों के मध्य प्रासंगिक बना हुआ है। इसी क्रम में महाराज ने ध्रुव चरित्र भक्त प्रहलाद समुद्र मंथन और रामचरित्र के कथा प्रसंगों पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर आयोजक लक्ष्मी नारायण शुक्ला स्वामी शिवानंद महाराज, अनिल अवस्थी,मधुबन मिश्रा,आशीष पांडे, बृजेश शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला, गोपाल महाराज, उमेश पांडे, शुभम जायसवाल, लवकेश शुक्ला, शिवम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button