उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ी

ग्रेटी दावास और श्रद्धा सिंह सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पहना ताज 

कुलपति ने एथलेटिक्स एसोसिएशन को दी बधाई 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहे खेल स्पर्धा में ग्रेटी दावास और श्रद्धा सिंह ने सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स का खिताब हासिल किया है। शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने एथलेटिक्स एसोसिएशन को बधाई दी। संस्थान में 103वां वार्षिक खेल आयोजन “द्रोण ” सप्ताह के समापन किया गया ।खेल के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने जोश और जज़्बा की प्रस्तुति दी। जिसमें ग्रेटी दावास ने 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, गोला फेंक में 4 स्वर्ण पदक, डिस्कस थ्रो में 1 कांस्य पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरुष का खिताब अपने नाम किया और श्रद्धा सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला का ताज हासिल किया। जिसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर रिले, टूर्नामेंट में उनके असाधारण प्रदर्शन, समर्पण खेल कौशल का जश्न मनाया गया। वहीं

पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रति कुलपति प्रो. अपजीत कौर, ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी, प्रो. आरएएस कुशवाहा,प्रो. अनिल निश्चल व अन्य लोग मौजूद रहे। साथ hi विभिन्न खेलों में पैरामेडिकल छात्रों और नर्सिंग छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

कुलपति ने प्रो. रश्मी कुशवाहा अध्यक्ष एथलेटिक एसोसिएशन, एवं प्रो. आरके को बधाई दी। बता दें कि इस इस कार्यक्रम में दीक्षित उपाध्यक्ष एथलेटिक एसोसिएशन, डॉ. अंजनी कुमार पाठक सचिव, आयोजन बैच के सदस्यों का नेतृत्व गौरव मूंड, खेल सचिव व उनकी टीम ने सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button