उत्तर प्रदेश

यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की बैठक 

बैठक में निगम से जुड़े मामलों को लेकर की चर्चा

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। निगम कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बुधवार को यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि के निदेशक मण्डल 185 वीं बैठक वाईपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में निगम के प्रबन्ध निदेशक, कुमार प्रशान्त, निदेशक, समाज कल्याण, के अतिरिक्त उप्र शासन के अन्य प्रतिनिधियों में रजनीश चन्द्र, विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग, राजीव कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (सामान्य प्रबन्ध), सार्वजनिक उद्यम विभाग, जय शंकर दूबे, विशेष सचिव, वित्त (व्यय-नियंत्रण) वित्त विभाग, श्याम किशोरी सिंह, विशेष सचिव (लेखा), समाज कल्याण विभाग, सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक, एसटीसी, नियोजन विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में निगम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा की गयी है। बैठक में कम्पनी के विगत कार्यों की समीक्षा करते हुये निदेशक मण्डल को अवगत कराया गया कि निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक उच्चतम टर्नओवर लगभग रू. 1210.00 करोड़ प्राप्त कर एक महत्वूपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अध्यक्ष द्वारा वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता के साथ निगम के लम्बित लेखा विवरण को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये तथा समाप्त हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा विवरण को ससमय तैयार करने के भी निर्देश दिये गये हैं। अध्यक्ष के निर्देशों के परिणामस्वरूप निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लेखों को तीन माह में तैयार करके निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जिस पर निदेशक मण्डल द्वारा बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में निगम के अतिआवश्यक रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की कार्रवाई के साथ निगम द्वारा फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस के नवीन क्षेत्र में कार्य का विस्तार करने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही मानकीकृत एवं गैर-मानकीकृत निर्माण कार्यों की सीमा को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गये। यह बैठक कम्पनी के भविष्य की रणनीतियों और विस्तार योजनाओ पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी साझा की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button