उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ी

 आरएमएल में मना राष्ट्रीय खेल दिवस

डॉक्टरों ने मेजर ध्यानचंद को नमन कर खेल में दिखाया दमखम

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर डॉक्टरों ने मेजर ध्यानचंद को नमन किया। शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के उपलक्ष में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन निदेशक प्रो.सीएम सिंह, डीन प्रो.प्रद्युम्न सिंह तथा सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष की थीम “एक घंटा खेल के मैदान में” के तहत जिसका उद्देश्य व्यस्त दिनचर्या में खेल और फिटनेस के लिए समय निकालने की प्रेरणा देना था। वहीं

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा शपथ और स्मृतियों को नमन किया गया। इसके पश्चात औपचारिक उद्घाटन डॉ. विनीता शुक्ला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. बीना सचान, डॉ. कृष्णा कुमार सिंह, डॉ. गरिमा अधौलिया, तथा राखी नायर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। खेल के दौरान प्रतिभागियों में

नर्सिंग छात्र-छात्राये एमबीबीएस विद्यार्थियों, एमडी,एमएस प्रशिक्षुओं, नर्सिंग स्टाफ तथा फैकल्टी सदस्य शामिल रहे। वहीं बैडमिंटन,टेबल टेनिस,पारंपरिक भारतीय खेल पिट्ठू (सात पत्थर)

डॉ. केके यादव,डॉ. कीर्तीराज, डॉ. सूरज-डॉ. अनूप, डॉ. ऐशना, डॉ. सिमरन, मिस आयुषी बैडमिंटन के विजेता रहे। सिद्धार्थ, संघर्ष, अनिकेत, मिस ज्योति, मिस मान्या, मिस शेलीना टेबल टेनिस में विजेता रहे और पिट्ठू (सात पत्थर) में डॉ. बीना सचान, राखी नायर तथा उनकी टीम विजेता घोषित की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button