किसान सम्मान निधि लेने को कराये,फार्मर रजिस्ट्री
किसानों का बनेगा गोल्डन कार्ड तभी मिलेगी किसान सम्मान निधि
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। पीएम किसान सम्मान निधि लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी, नहीं किसान सम्मान निधि की किश्त रोक दी जाएगी। मंगलवार को भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में दिसम्बर, 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये किसानों को देय नहीं होगा। फार्मर रजिस्ट्री के लिए डिज़िटल इंडेंटिटी गोल्ड़न कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए स्वयं अपने आप upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर ऑनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके, वह होना आवश्यक है। किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल एप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी अथवा वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।
जाने फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के केन्द्र..
किसी भी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर या -जन सुविधा केन्द्र पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं, इसके लिए उनके पास आधार ओटीपी प्राप्त करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है। गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या का संज्ञान होना चाहिए, खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा, के साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है। फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल / प्राविधिक सहायक (कृषि) से सम्पर्क कर उनके माध्यम से भी कराई जा सकती है।
जानें फार्मर रजिस्ट्री के फायदे..
पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, इसके बिना किसान सम्मान निधि की अगामी किस्त देय नहीं होगी। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के पश्चात बार-बार ईकेवाईसी कराये जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम 02 लाख रूपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रतानुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। कृषकों को संस्थागत खरीददारों से जुड़ कर अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त करने में सुविधा होगी। फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरान्त कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड प्राप्त होता रहेगा। फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से कृषकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता प्राप्त हो सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण के लिए अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है। वहीं जन सेवा केन्द्र प्रतिनिधियों का कहना है कि सर्वर सुचारु रूप से नहीं चल रहा हैं। इसके लिए संबधित विभाग को निगरानी करनी पड़ेगी जिससे निर्धारित अवधि के अंतराल में गोल्ड़न कार्ड बनने से किसानों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।