उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

महाप्रबंधक उरे पहुंचे लखनऊ, किया रेलखंड का निरीक्षण

नवनिर्मित कंबाइंड रनिंग रूम का किया उद्घाटन

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर रेलवे के विकास कार्यों का जायजा लिया गया। सोमवार को महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली अशोक कुमार वर्मा उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ चारबाग़ रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र एवं लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया।साथ ही ब्रिज संख्या 110 पर पहुंचकर इस पर चल रहे रखरखाव एवं इसकी मरम्मत के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सुझाव एवं आवश्यक निर्देश पारित किए तथा कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने ब्रिज पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के सभी समुचित साधनों को उपलब्ध कराने की अनिवार्यता को प्रमुखता से कहा। इस बीच उन्होंने वहाँ पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया तथा बताया कि यह कार्य प्रतिदिन 09 घंटे का ब्लॉक लेकर किया जा रहा है। इसके तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1560 स्लीपर बदले जा रहे है तथा ये कार्य जो कि विगत 20 मार्च से शुरू हुआ है एवं इसे 30 अप्रैल 2025 तक (42 दिनों मे ) पूरा किया जाएगा। इसके उपरांत वोह लखनऊ स्टेशन पहुंचकर उन्होंने नवनिर्मित कम्बाइन्ड रनिंग रूम का उद्घाटन किया। तथा वहाँ का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवथाओं की सराहना करते हुए इसे पारितोषिक प्रदान किया और 01 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की।निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक का आगमन मण्डल कार्यालय में हुआ। वहाँ पहुंचकर उन्होंने सभागार में स्थित एक बैठक में भाग लिया तथा मण्डल रेल प्रबंधक एवं अन्य सभी विभागाध्यक्षों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रकाशित महाकुंभ-2025 संस्मरणिका पुस्तिका का विमोचन किया तथा महाकुंभ में उत्तम सेवायें प्रदान करने वाले मण्डल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मुक्त कंठ से सराहना की। इसके पश्चात अपरान्ह में महाप्रबंधक, राज्य सरकार के साथ आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित होने के लिए रवाना हो गए। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सायंकाल महाप्रबंधक का आगमन बतौर मुख्य अतिथि, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आयोजित खेलकूद सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित समापन समारोह में उत्तर रेलवे, लखनऊ के चारबाग़ स्टेडियम में हुआ। जहाँ महाप्रबंधक ने प्रतियोगिता की विजेता टीमों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको अपनी बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी, आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री, शिवगोपाल मिश्रा के साथ मण्डल अध्यक्ष, विभूति मिश्रा एवं मण्डल मंत्री, आरके पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button