उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

झाँसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना से सहमा देश 

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक, दुर्भाग्यपूर्ण घटना की 24 के अंदर मांगी रिपोर्ट

 

डिप्टी सीएम,प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मौके पर पहुंचे 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना से देशवासियों को झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात्रि करीब 11 बजे अस्पताल के एनआईसीयू में आग लग गई जिसमें एक दर्जन से अधिक नवजात बच्चों की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और सम्बंधित अधिकारियो को मौके पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं ।

शनिवार की सुबह होने से पहले ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे।जहाँ उन्होने कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में अग्निकाण्ड की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और नवजात बच्चों का हाल-चाल जाना। डिप्टी सीएम ने चिकित्सकों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृतक बच्चों के पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से घायल नवजात शिशुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरी सरकार प्रदेशवासियों के हर दुःख, हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकाण्ड घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए हैं। अग्निशमन विभाग द्वारा भी जांच की जाएगी। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं‌।इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button