उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

एफएसडीए व पुलिस संयुक्त टीम ने पकड़ी नशीली दवा

छापेमारी में तीन लाख कीमत की नशीली दवा बरामद, किया गिरफ्तार

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्डड्रिफ सिरप की अप्रिय घटना होने से लगातार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एफएसडीए व कृष्णा नगर पुलिस द्वारा कृष्णा नगर निवासी दीपक मनवानी के घर की तलासी लेने पहुंची। जहाँ भारी मात्रा में कोडीन सिरप नशीली दवाएं बरामद की गयी है।

बताते चले कि दीपक मनवानी के निजी आवास स्नेह नगर वीआईपी रोड शिव शांति आश्रम आलमबाग लखनऊ में अवैध रूप से नारकोटिक औषधीय का व्यापार किया जा रहा था।

जिसमें एफएसडीए को सूचना मिलते ही पर औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य एवं विवेक कुमार औषधि निरीक्षक और कोतवाली कृष्णा नगर पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से श्रीनगर दीपक मालवानी के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी।

घर की तलाशी में भारी मात्रा में कोडीन सिरप व अन्य औषधियां बरामद हुई। जब दीपक मनवानी से पूछताछ के दौरान लाइसेंस माँगा गया तो उन्होंने लाइसेंस नहीं दिखा सके और औषधीय का क्रय विक्रय रिकार्ड भी नहीं दिखा पाए।

दीपक मनवानी पूछताछ में बताया कि अमीनाबाद ओल्ड मेडिसिन मार्केट में सूरज कुमार मिश्रा जो मेसर्स न्यू मंगलम एजेंसी व एक व्यक्ति जिसका नाम मोंटी सरदार है। उन्होंने बताया टीम को बताया कि मोंटी सरदार अवैध रूप से नशीली दवाओं को खरीद कर नशेड़ियों को बेचता है,हम तीनों लोगों के अलावा कुछ अन्य लोग शामिल है। जिनके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

यह जानकारी सूरज और मोंटी सरदार को है। हम सभी लोग नशीली दवा का कारोबार मिलजुल कर करते हैं,जो मुनाफा होता है, उसे आपस में बाँट लेते हैं। बताया नारकोटिक औषधीय का क्रय किया गया है। जिसका मेरे पास कोई अभिलेख नहीं है।

वहीं दीपक मनमानी के विरुद्ध थाना कृष्णा नगर में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग 3 लाख कीमत की औषधिया बरामद की गयी और जाँच के लिए 3 नमूना लिए गये।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button