विश्व मधुमेह दिवस पर लगा निःशुल्क जाँच कैंप
आयुर्वेद अस्पताल में लगभग 150 लोग हुए लाभान्वित
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप लगाया गया। गुरुवार को टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।
वहीं कैंप में सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो. राज बहादुर यादव के द्वारा भगवान धन्वन्तरी की पूजा कर शुभारम्भ किया गया । जिसमें डा. शरद जौहरी, डा. शची श्रीवास्तव, डा. विनोद सिंह, डा. गुरमीत राम डा. अन्नत कृष्ण, डा. धर्मेन्द्र, कायचिकित्सा विभाग के स्नाकोत्तर छात्र डा. वसीम, डा. प्रियांशी डा स्मृति, डा. अर्चना नीलश्री द्विवेदी, डा.वरूण पाण्डेय, डा. वेष्णी अन्य विभागों के शिक्षक,चिकित्सक मौजूद रहे। कैंप के दौरान लगभग 150 मधुमेह के रोगियों को निःशुल्क जाँच व परामर्श प्रदान कर औषधि वितरित की गयी ।
साथ ही मधुमेह रोगियों को स्वस्थ आहार, व्यायाम व स्वस्थ जीवन शैली के बारे में प्रेरित किया गया। कैंप का संचालन डा. शरद जौहरी विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा द्वारा किया गया।