महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को निःशुल्क बस यात्रा
मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा, 350 शटल बस सेवा संचालित
प्रयागराज। महाकुम्भ।लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को निःशुल्क बस यात्रा की सौगात दी गयी है। सोमवार को पौष पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम अपने संचालित शटल बसों में महाकुम्भ में पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर मुफ्त यात्रा करायेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं,यात्रियों को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा का लाभ देने जा रहा है। महाकुम्भ-2025 के दौरान मेला क्षेत्र में परिवहन निगम द्वारा 350 शटल बसों के संचालन की तैयारी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ-2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल 6 मुख्य स्नानों में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति यानि कल,29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंतपंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को पड़ने वाले मुख्य स्नान के दिन एवं मुख्य स्नान के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा । शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निःशुल्क यात्रा करायेगी। परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि शटल बसों मेें मुख्य स्नान एवं उसके एक दिन पूर्व व पश्चात यात्रियों को जीरो मूल्य टिकट जारी किया जायेगा। वहीं यह सुविधा लागू होने से श्रद्धालुओं के लिए किसी उपहार से कम नहीं माना जा रहा है।