उत्तर प्रदेशजीवनशैली

स्थापना दिवस समारोह कवियों ने बाँधी समां, लगे ठहाके

डिप्टी सीएम, पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा शम्भू शिखर अन्य कवि रहे मौजूद, देर रात्रि तक चला कार्यक्रम

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कवियों द्वारा काव्य रचनाओं की प्रस्तुति में स्थापना दिवस माहौल खुशनुमा बना दिया। बीते शनिवार को डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 25वें स्थापना दिवस पर शाम को आयोजित कवि सम्मेलन देर रात्रि तक चला।

जिसमें देश के प्रख्यात कवियों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने श्रोताओं को आकर्षित कर खूब ठहाके लगाने के लिए जोश भर दिया। कवियों की रचनाओं ने लोगों को खूब हंसाया गुद गुदाया तो किसी ने व्यंग्य के जरिये आज के हालात पर तंज कसा।

वहीं पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी रचनाओं से समा बांध दिया। अपनी रचना ‘तराजू के एक पार्ले में राम हो और दूसरे में तुम हो तो कौन भारी होगा, मैंने कहा मेरा वाला पढ़ाना भारी होगा’ क्योंकि मेरी तराजू में मैं और मेरे भीतर के राम भी बैठे होंगे। इसी तरह अमीरी और गरीबी पर तंज करती हुई रचना अमीरी की अकड़ तभी तक रहती है जब तक गरीबी उसे निहारती नहीं है, सुनाया तो हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही

डाॅ.कविता तिवारी ने वीर रस से ओतप्रोत देशभक्ति की रचनाएं सुनाकर जोश भर दिया। चिराग जैन की रचना ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। प्रसिद्ध कवि प्रियांशु गजेंद्र ने रात रात भर तुम्हें गाया, सुबह छपे अखबार में….. गाकर समा बाँध दिया. इसके अलावा अन्य रचनाये सुनाई।

इसी तरह पद्मिनी शर्मा प्यारा मुझे बहुत था, मगर छोड़ कर आयी, तेरे लिए मां बाप का घर छोड़ कर आयी… सुनाया. राजेश अग्रवाल ने यहां पर राम की खुसियों में रहमान होता है…. सुना कर वाह वाही लूटी. कमल आग्नेय ने वीर रस की कविता सुनाकर देश प्रेम की धारा बहायी. हेमंत पाण्डेय ने भी अपनी रचनाओं से खूब हंसाया.

जाने माने हास्य कवि शंभू शिखर ने खूब हंसया। अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की यात्रा पर प्रकाश डाला। कहा की उच्च शिक्षा में एके टीयू ने अलग मुकाम बनाया। हिन्दी को विश्व पटल पर स्थापित करना है। इस अवसर पर कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button