उत्तर प्रदेशजीवनशैली

एनसीसी कैडेट्स का 10 दिवसीय सघन प्रशिक्षण  

शिविर में 421 लड़के लड़कियां करेंगे प्रतिभाग

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में एनसीसी कैडेट्स का 10 दिवसीय सघन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसे 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा एलनहाउस पब्लिक स्कूल में अपने संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 10 दिवसीय सघन एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 जून से 10 जून तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें

इस शिविर में कुल 421 कैडेट्स, जिनमें 286 लड़के और 135 लड़कियाँ शामिल हो रहें हैं। यह कार्यक्रम कैडेट्स को इस वर्ष आयोजित होने वाले प्री-नौसैनिक तथा अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।वहीं

कैम्प कमांडेंट कमाण्डर गौरव शुक्ला ने अपने सम्बोधन में शिविर की सुरक्षा अनुशासन एवं सतर्कता को सर्वोपरि बताते हुए सभी कैडेट्स से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कैडेट्स को नौसेना प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

 प्रशिक्षण शिविर में कई अभ्यास सत्र किए शामिल..

शिविर के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों में तैराकी, बोट पुलिंग, रोइंग सिम्यूलेटर, सीमैनशिप, फायरिंग अभ्यास, शिप मॉडलिंग तथा सर्विस सब्जेक्ट का प्रशिक्षण शामिल है। इन गतिविधियों का उद्देश्य केवल व्यावहारिक नौसेना कौशल सिखाना ही नहीं, बल्कि कैडेट्स में नेतृत्व, टीम भावना और आत्मबल का विकास करना भी है।

शिविर का संचालन प्रशिक्षित प्रशिक्षक स्टाफ की निगरानी में किया जा रहा है, ताकि सभी कैडेट्स को एक सुरक्षित और संरचित वातावरण प्रदान किया जा सके।

कैम्प कमांडेंट ने कहा कि यह शिविर राष्ट्रीय स्तर की एनसीसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और उनमें कर्तव्यनिष्ठा व देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button