उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
Trending

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की लक्खा मेडिकल स्टोर छापेमारी,किया सीज 

 नगराम सीएचसी के सामने संचालित मिला मेडिकल स्टोर

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सोमवार को औषधि अनुभाग की संयुक्त टीम औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य एवं निलेश कुमार शर्मा मय पुलिस बल के साथ नगराम सीएससी के सामने लक्खा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने पहुंचे।

वहीं औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर लाइसेंस मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सीज करने की कार्रवाई की। संदेश मौर्य ने बताया कि आईजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायतो को सहायक आयुक्त औषधि के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि थाना नगराम पुलिस बल के साथ सीएचसी नगराम के सामने संचालित मेसर्स-लक्खा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की ।

जिसमें मौके पर मौजूद प्रेम शंकर निवासी शाहमोहम्मद पुर अपैया उपस्थित मिले। जिनसे संयुक्त टीम द्वारा लक्खा मेडिकल स्टोर के स्वामी प्रेम शंकर से औषधि लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा और उनके द्वारा औषधि विक्रय लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका ।

जिस पर औषधि विक्रय लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर के अन्दर भण्डारित औषधियों में से 5 संदिग्ध औषधियों का नमूना जांच परीक्षण के लिए संग्रहीत किया गया और शेष औषधियों को नियमानुसार फार्म-16 पर सीज किया गया है। जिसका बाजारू मूल्य लगभग 50 हजार रूपये है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button