महाकुम्भ में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा
श्रद्धालुओं ने किया जय श्रीराम के उद्घोष, गूंजा महाकुम्भ
प्रयागराज।महाकुम्भ नगर। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा के दिन संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। जिसमें स्नान के पहले दिन संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। जिसे देखकर श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया । पहले दिन हेलीकॉप्टर से सभी घाटों, अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। बता दें कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पिछले काफी समय से तैयारी कर रखी थी। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी। महाकुम्भ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है, जिसकी श्रृंखला में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई। एक ओर जहां हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई तो दूसरी ओर इससे मेले की सुरक्षा व्यवस्था की भी निगरानी होती रही। सुरक्षा एजेंसियां मेले में तैनाती के साथ ही हवाई माध्यमों से भी स्नान पर्व के मौके पर लगातार अपनी नजर बनाए रहीं। पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे रहे। इस सनातन संस्कृति को देखने व स्नान ध्यान करने के विदेशों से भी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाई। वहीं पहले दिन स्नान में अपरान्ह 4 बजे तक 1करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। इसके अलावा मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मोटर साइकिल पर सवार होकर सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने भ्रमण किया।