उत्तर प्रदेश

महिला यात्री ने वातानुकूलित महिला प्रतीक्षालय का किया शुभारंभ  

प्रतीक्षालय में 20 रूपये प्रति घंटा देना होगा किराया 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में अब महिला यात्रियों को प्रतीक्षालय में वातानुकूलित सुविधा मिलेगी। रविवार को उत्तर रेलवे ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री द्वारा उद्घाटन करते हुए महिला यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया। बता दें कि इस प्रतीक्षालय बैठने के 20 प्रति घंटा, प्रति वयस्क तथा 12 वर्ष से कम बच्चों के लिए 10 रूपये प्रति घंटा की दर से यात्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि इस प्रतीक्षालय में 60 से अधिक यात्रियों के एकसाथ ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। वेटिंग हाल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। जिसमें एक एलइडी टीवी का प्रावधान किया गया है जिसके द्वारा यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन की सूचना डिस्प्ले होगी तथा गाड़ी संबंधी उद्घोषणा प्राप्त होगी। साथ ही यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी एक टीवी अलग से लगाया जायेगा। हाल में प्रसाधन कक्ष, बेबी फीडिंग की सुविधा के लिए स्थान,शुद्ध पानी,सीसीटीवी सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है।जिससे महिलाओं को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button