राजधानी में पहला एचएमपीवी संक्रमण मरीज मिलने की आशंका से मचा हड़कंप
संक्रमण ग्रसित मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालो में बेड आरक्षित
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पहला एचएमपीवी संक्रमण मरीज मिलने की आशंका से हड़कंप मच गया। जिसको लेकर सरकारी अस्पतालो में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जिसमें राजेंद्र नगर की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एचएमपीवी संक्रमण की आशंका को लेकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बलरामपुर अस्पताल निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया भर्ती मरीज राजेंद्र नगर की रहने वाली 60 वार्षिय महिला मरीज को एचएमपीवी संक्रमण की अभी पुष्टि नहीं हुई है , जाँच के लिए केजीएमयू सैंपल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि एचएमपीवी संक्रमण है या नहीं। अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं। डॉ प्रकाश ने बताया कि संक्रमण वाले मरीजों के लिए पहले से 10 बेड आरक्षित हैं, अवश्यकता होगी तो और बेड बढ़ा दिए जाएंगे। इसके अलावा लोक बंधु अस्पताल से संक्रमण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि संक्रमण ग्रसित मरीजों के लिए मौजूदा 4 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं और आवश्यकता बढ़ने पर 20 बेड बढ़ाये जा सकते हैं। डॉ दीक्षित ने बताया कि मरीजों के लिए अस्पताल की इमरजेंसी सेवा में 24 घंटे जाँच सुविधा उपलब्ध हैं। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अस्पताल पूरी तरह से तत्पर है। इसके अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश श्रीवास्तव से संक्रमण को लेकर अस्पताल की व्यस्थाओं के बारे में बात करनी चाही तो किसी कारणवस फोन नहीं उठ सका। बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस यानि एचएमपीवी संक्रमण कि पुष्टि नहीं की गयी है। इसके अलावा अन्य कई राज्यों में इस संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं लखनऊ में पहला केस मिलने की आशंका जताई जा रही है।
राजधानी में अभी किसी भी मरीज को ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) होने की पुष्टि नहीं हुई। इससे घबरायें नहीं।
डॉ. एनबी सिंह
मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ