चौधरी चरण सिंह के जयघोष के साथ किसानों ने किया नमन
रालोद पदाधिकारियों ने नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। देश भर किसानों के मसीहा भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की 122वीं जयंती मनाई गयी। सोमवार को कोहरे और ठिठुरन की परवाह किये बिना ‘चौधरी चरण सिंह अमर रहें’ के उद्घोष से वातावरण को गुंजाते-गरमाते हजारों किसान भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयन्ती ‘किसान दिवस’ पर उनके समाधि स्थल ‘किसान घाट’ पर पहुंचे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये।वहीं इस मौके पर भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केन्द्रीय कौशल विकास वं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी तथा उनके परिजनों ने चौधरी साहब की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।साथ ही बागपत के सांसद डा. राजकुमार सांगवान, बिजनौर के सांसद चन्दन चौहान, पार्टी उपाध्यक्ष डा. यशवीर सिंह, पूर्व सांसद एवं पार्टी महासिचव मुंशीराम तथा मलूक नागर, रालोद के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी, रालोद छपरौली से विधायक डा. अजय कुमार, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी, थाना भवन से विधायक अशरफ अली, पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार, मीरापुर से विधायक मिथलेश पाल रालोद के अलावा पूर्व विधायकों एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी किसान के मसीहा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसी क्रम में समाधि-स्थल पर पूर्व की भांति भक्ति संगीत एवं यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ में जयन्त चौधरी, उनके परिजनों एवं चौधरी साहब के सैकड़ों अनुयायियों ने आहुति अर्पित की।संसद के केन्द्रीय कक्ष में जयन्त चौधरी, चारु सिंह तथा विभिन्न दलों के सांसदों ने चौधरी चरण सिंह तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।