उत्तर प्रदेशजीवनशैली

सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट का विदाई समारोह 

 मरीजों के हित को फॉर्म सिस्टम ने लिया संकल्प

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को चीफ फार्मेसिस्ट पीसी कुमार के सेवानिवृत्ति होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट के साथ अन्य संवर्ग कर्मी तथा अन्य जनपदों के फार्मेसिस्ट प्रतिनिधि, प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट भी मौजूद रहे। वहीं पूर्व उपनिदेशक फार्मेसी एचएन चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चिकित्सालय परिवार जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं । प्रदेश का फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि पीसी कुमार की लगभग 36 वर्ष की बेदाग सेवा से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिव कुशवाहा ने पीसी कुमार के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया । वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीसी कुमार फार्माकोलॉजी के अच्छे जानकार हैं और स्वास्थ्य के प्रति खुद भी बेहद संवेदनशील हैं ।समारोह में पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी, हरद्वारी लाल राज, वीके सिंह,अरुण अवस्थी,अशोक कुमार, दया शंकर पांडे, दिनेश सिंह, जीसी दुबे, सुधीर कुमार, रजनीश पांडे, अजीत, ओपी पटेल, महेंद्र रावत, आनंद मिश्रा, दिनेश सिंह, अनीता अवस्थी,अंजुम, प्रतिमा, अलका, एसएम सिंह, श्रवण कुमार चौधरी, कासिम अली, विशाल राठौर, एमपी चौधरी, ओएन पाठक , केजी पांडे ने भी संबोधित किया । पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट श्री अजय मिश्रा ने काव्यपाठ किया। बता दें कि पीसी कुमार एनिमल बाइट इंजेक्शन सिविल के इंचार्ज थे उन्होंने लंबे समय तक लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास में अपनी सेवाएं दी। एक बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे। उनके सम्मान में चिकित्सालय के फिजियोथैरेपिस्ट विवेक तिवारी, मिनिस्टीरियल विभाग के कटियार , अनिल कुमार, टेक्निकल विभाग के धीरज जावेद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, रविंद्र यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर धर्मपत्नी, पुत्र,पुत्री भी उपस्थित रही।साथ ही सभी फार्मेसिस्टो ने संकल्प लिया कि मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button