
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के कैंट क्षेत्र में हिंदी पखवाड़ा समारोह सम्पन्न हुआ। बीते मंगलवार को माध्यमिक कैंट के आरए बाजार प्रेक्षागृह में 14 सितंबर से चल रहे हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव,आईआरएस (केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) एवं विपिन कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ के मुख्य अधिशासी अभिषेक राठौर, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी,आरपी.सिंह, प्रमोद शर्मा नामित सदस्य रक्षा मंत्रालय उपस्थित रहे । वहीं
मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अभिषेक राठौर, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी, आरपी सिंह, प्रमोद शर्मा नामित सदस्य रक्षा मंत्रालय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तत्पश्चात
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं
कार्यक्रम का संचालन किरन लता पाण्डेय,प्रिंसपिल,रेनबो माॅडल एवं साधना सिंह, प्रिंसपिल जूनियर प्राइमरी बीसी बाजार द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सम्पन्न हुआ।



