कर्मचारी परिषद ने जिम्मेदारी को बनाया संकल्प, कुलपति को जताया भरोसा
केजीएमयू में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोरों पर शुरू

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आगामी 28, 29 और 30 जुलाई को प्रस्तावित नैक (NAAC) निरीक्षण को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
बुधवार को केजीएमयू कर्मचारी परिषद अध्यक्ष विकास सिंह एवं महामंत्री अनिल कुमार ने नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समर्पण और संकल्प का संदेश दिया है।
कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह एवं महामंत्री अनिल कुमार द्वारा कुलपति को संबोधित एक पत्र में यह भरोसा दिलाया गया कि नैक निरीक्षण की सफलता के लिए समस्त कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और टीम भावना के साथ निभाएंगे।
जारी पत्र उल्लेख करते हुए कहा कि कुलपति के कुशल, दूरदर्शी और प्रेरणादायक नेतृत्व में संस्थान ने बीते वर्षों में अधोसंरचना, अकादमिक गुणवत्ता, अनुसंधान, चिकित्सा सुविधाओं और प्रशासनिक सुधार के क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।
कर्मचारी परिषद ने आश्वस्त किया है कि नैक टीम के आगमन से पहले और निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय का संपूर्ण वातावरण में स्वच्छता, अनुशासन, दस्तावेजी व्यवस्था, कर्मचारियों का व्यवहार और उत्तरदायित्व बोध,उत्कृष्टता की मिसाल पेश करेगा।
हर विभाग, इकाई और प्रकोष्ठ में कार्यरत कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। महामंत्री अनिल कुमार ने भरोसा जताया कि यह नैक निरीक्षण विश्वविद्यालय की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए संस्थान के समस्त कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहेंगे।



