9 जनवरी को उद्योग व्यापार मंडल इकाई का होगा चुनाव
लखनऊ व्यापार मंडल ने बैठक में लिया निर्णय
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में व्यापार मंडल इकाई की चुनाव कराने के लिए घोषणा की गयी। रविवार को लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल की इकाई पुराना टेंपो स्टैंड उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव कराने की घोषणा बैठक के दौरान की गयी । जिसमें 2 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन 3 जनवरी को नामांकन फार्म प्राप्त करना,4 जनवरी को नामांकन जमा करने की तिथि 5 जनवरी को नामांकन पत्र की वापसी 6 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 6 जनवरी को शाम को प्रत्याशी सूची का प्रकाशन और 9 जनवरी को चुनाव कराने की घोषणा की गई हैं। वहीं बैठक के दौरान पुराना टेंपो स्टैंड के व्यापारियों में पर्यवेक्षक सचिन रस्तोगी, दीपक गुप्ता चुनाव अधिकारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, संदीप कुमार और चुनाव प्रभारी उमेश कुमार शर्मा, परिक्षेत्र के वरिष्ठ महामंत्री सुशील तिवारी, सोनू पंडित, शिव स्वरूप गुप्ता, दीपक सहगल, अनूप द्विवेदी,जसवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।