उपचार के लिए जागरूकता जरुरी -प्रो. सीएम सिंह
आरएमएल में ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया प्रबंधन” पर एजुकेशन कार्यक्रम

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया प्रबंधन” पर एजुकेशन प्रोग्राम चलाया गया। सोमवार को
राष्ट्रीय ऑर्थोडॉन्टिस्ट दिवस, जो प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत विभाग द्वारा “ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) के प्रबंधन” पर एक कंटिन्यू मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वहीं
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह द्वारा शुरुआत की गयी। उन्होंने कहा कि यह रोग केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है। इसलिए इसके उपचार के प्रति जागरूकता और समुचित प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही
सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस रोग की सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गंभीरता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हेमंत अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में ओएसए के निदान एवं आधुनिक उपचार विधियों पर जानकारी दी।
डॉ. तरुणी लालचंदानी, ईएनटी विशेषज्ञ, ने ओएसए के शल्य चिकित्सा (सर्जिकल) प्रबंधन के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की संयोजक अध्यक्ष दंत विभाग की प्रोफेसर डॉ. शैली महाजन ने श्रोताओं को बताया कि सही समय पर यदि OSA डायग्नोस हो जाए तो ऑर्थोडॉनटिक एप्लायंस की मदद से ग्रोथ मॉडिफिकेशन के माध्यम से इस विकार के प्रबंधन में दंत चिकित्सकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।
डॉ. पद्मनिधि अग्रवाल ने मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की सहायता से वायुमार्ग (एयरवे) में सुधार के उपायों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न संकाय सदस्य, एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग स्टाफ तथा वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।



