उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

नगर निगम कर्मचारियों के लिए लागू हुई ई वेतन पोर्टल प्रक्रिया 

जेडएसओ, एसएफआई एवं वेंडर्स को ई-वेतन पोर्टल का दिया प्रशिक्षण

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नगर निगम कर्मचारियों ई वेतन पोर्टल प्रक्रिया लागू कर दी गई है। बुधवार को

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम के उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आर आर विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग में तैनात कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों व कम्प्यूटर ऑपरेटर्स इन सभी का वेतन जल्द ही पूर्ण रूप से ई-वेतन पोर्टल पर ले जाने की कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए एक बैठक की गई है। नगर आयुक्त के निर्देशन में एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम के समस्त विभागों के वेंडर, एसएफआई व जेडएसओ के साथ एक विशेष बैठक आहूत की गई।बैठक में समस्त वेंडर और एसएफआई इत्यादि संबंधित कर्मचारियों को ई-वेतन पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कि इस प्रक्रिया को शीघ्र ही लागू कर ई-वेतन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके और सभी कर्मचारियों का वेतन एक निश्चित समय पर उनके खाते में भेजा जा सके।

उक्त बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव के अतिरिक्त वित्त लेखा अधिकारी नंद राम कुरील भी मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button