उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

प्रदेश में देशी मदिरा भाँग की फुटकर बिक्री को ई -लाटरी प्रक्रिया शुरू 

82239 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन

 

27 तक https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देशी मदिरा और भाँग की दुकानों में फुटकर बिक्री के लिए ऑनलाइन इ- लाटरी द्वारा आवेदन किया जा रहा है। प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन के लिए 21 फरवरी की सायं तक कुल 82239 आवेदन ऑनलाइन किया गया और इससे 424 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली हैं। शनिवार को आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के लिए पंजीकरण 14 फरवरी से शुरू हो चुका है और 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ आवेदन भी आरम्भ हो गये हैं एवं पंजीकरण तथा आवेदन दोनों ही 27 फ़रवरी तक सायं 5 बजे तक आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर किए जा सकते हैं। आयुक्त ने बताया कि लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन हैं और आवेदक के लिए समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस आनलाइन ही जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता है। ई-लाटरी आगामी 6 मार्च, को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button