लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कूड़ा निस्तारण मशीन का ड्राई रन कराया गया। शुक्रवार को महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा पूर्व से किये जा रहे लीगेसी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। बता दें कि मोहान रोड शिवरी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया है।
ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट में प्रतिदिन जनित लगभग 2 हज़ार मी.टन फ्रेश कूड़े के निस्तारण कार्य के लिए 1हज़ार मी टन क्षमता के प्लान्ट का ड्राई रन किया गया और साथ ही शिवरी प्लान्ट में कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। वहीं महापौर निरिक्षण के दौरान पार्षद रंजीत सिंह, पार्षद सौरभ सिंह, पार्षद कोमदी त्रिपाठी,पार्षद गौरी सांवरिया, पार्षद पीयूष दीवान, पार्षद प्रतिनिधी नागेन्द्र,सन्तोष राय, राजीव त्रिपाठी एवं नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह,अपर नगर आयुक्त डा.अरविन्द कुमार राव, पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान, अधिशाषी अधिकारी पीके सिंह व अन्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रधान अंजनी राजपूत पत्नी रामनरेश राजपूत उपस्थित रहे। महापौर द्वारा स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने एवं नगर को कूड़ा व प्रदूषण मुक्त किये जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए योजना में कार्यरत मेसर्स भूमि ग्रीन एनर्जी संस्था एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई दी । साथ ही प्रोसेसिंग स्थल को हरा भरा प्रदूषण मुक्त बनायें रखने के लिए प्रशासनिक भवन के समीप वृक्षारोपण भी किया गया।
इसी क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र से शिवरी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट तक परिवहन कर नियमित पहुचाये जा रहे लगभग 2 हज़ार मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निस्तारण कार्य के लिए निविदा के माध्यम से मेसर्स भूमि ग्रीन एनर्जी संस्था का चयन किया गया है। भूमि ग्रीन संस्था द्वारा शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट पर समस्त मशीनरी की स्थापना करते हुए लखनऊ नगर में जनित फ्रेश ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निस्तारण के कार्य के लिए 600 मीट्रिक टन क्षमता के प्लान्ट का ड्राई रन किया गया है।शिवरी प्लान्ट पर लिगेसी वेस्ट के प्रोसेसिग कार्य से स्थान खाली होने पर फ्रेश वेस्ट के प्रोसेसिंग प्लान्ट की क्षमता आगामी महीनों में बढ़ाते हूए सम्पूर्ण उत्सर्जित कूड़े के प्रोसेसिंग का कार्य किया जायेगा।