उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय
Trending

औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर को किया सीज 

बिना लाइसेंस चलाते मिला मेडिकल स्टोर 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़ । अवैध मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया।

संयुक्त टीम निरिक्षण टीम में संदेश मौर्य औषधि निरीक्षक, एवं नीलेश कुमार शर्मा औषधि निरीक्षक, द्वारा मेडिकल स्टोरों की जांच के लिए सीएचसी माल पहुंचे।

जहां संयुक्त टीम ने सीएचसी माल के आस पास के पल्लवी मेडिकल स्टोर, अनन्त मेडिकल स्टोर,सर्वेश मेडिकल स्टोर,आयुष मेडिकल स्टोर,अमन मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया गया।

वहीं टीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अमन मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी मेडिकल स्टोरों का औषधि लाइसेंस वैध पाया गया। अमन मेडिकल स्टोर के संचालक अश्वनी कुमार कश्यप द्वारा मौके पर औषधि लाइसेंस पेश नही किया गया।

टीम द्वारा पूछ-तांछ के दौरान अवश्नी कुमार कश्यप ने बताया कि मेरे पास औषधियों के क्रय-विक्रय के लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं हैं,

मैं बिना लाइसेंस के पिछले 18 महीने से औषधियों का क्रय-विक्रय कर रहा हूँ। टीम ने एक्शन लेते हुए लाइसेंस नहीं होने पर 3 संदिग्ध औषधियों का जाँच नमूना लिया ।

जिसमें अरोनाक पी टेबलेट , गेट्टीसिड, डी कैप्सूल्स , एसोलेंट, एलएसआर कैप्सूलस है। इसके अलावा भण्डारित सभी औषधियों को नियमानुसार फार्म 16 के तहत सीज किया गया।

जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रूपये है। वहीं औषधि निरीक्षक का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए औषधि एवं प्रशासन न्यायालय में

बिना लाइसेंस के औषधियों के क्रय-विक्रय का कार्य करने के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया जायेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button