उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

14416 टेली मानस नंबर पर कॉल कर स्वास्थ्य समस्याओं का करें समाधान – डॉ. निशांत निर्वाण

 मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए 24×7 दिन सेवा उपलब्ध

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मानसिक स्वास्थ्य समस्या से आप पीड़ित हैं तो उठाइए फोन और मिलाइए टोल फ्री नंबर 14 416 व 1800 8914 416 पर कॉल कर स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान मिलेगा।

गुरुवार को यह जानकारी डिप्टी सीएमओ टेली मानस सेवा नोडल प्रभारी डॉक्टर निशांत निर्माण ने दी। उन्होंने बताया कि अक्सर पढ़ाई को लेकर स्कूली बच्चे, घरेलू हिंसा के शिकार लोग, नौकरी की उलझने, ऑफिस के बोझ और घर में आये दिन लड़ाई झगड़े इन परिस्थितियों में लोग अवसाद के शिकार हो जाते हैं और वह अपनी बात किसी से कहने में असमर्थ महसूस करते हैं।

डॉ. निर्वाण कहते हैं कि इससे डिप्रेशन के शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है। इससे समाधान के लिए राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे लोग घर बैठे 14416 पर निशुल्क कॉल कर अपनी बात रख कर समस्याओं का समाधान ले सकते हैं। जिससे अवसाद से भी बचाव हो सकता है और घर में भी खुशहाली लाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा टेली मानस कॉल पर मनो चिकित्सक द्वारा समस्याओं को समाधान किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि 14416 निशुल्क कॉल के अलावा टेली मानस एप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है।

दिए गये क्यूआर कोड को स्कैन करिये और मोबाइल पर समाधान पाइये। इस एप के माध्यम से समस्याओं को साझा करेंगे और उसे मनोचिकित्सक द्वारा त्वरित समाधान प्रदान किया जायेगा। डॉ निशांत निर्वाण ने कहा कि फिर देर किस बात की है फोन उठाइए और घर बैठे अपनी समस्याओं का समाधान पाइये।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्कूली बच्चों के फोन अधिक आते हैं। वहीं जब टेली मानस सेवा की जानकारी लेने के लिए भारत प्रकाश न्यूज़ द्वारा 14416 पर कॉल की गयी और कॉल रिसीव होने से पहले हिंदी के लिए एक नंबर बटन दबाने के लिए बोला गया फिर राज्य का चुनाव करने के लिए बटन दबाने को बताया गया।

इसके पश्चात् जब राज्य का चुनाव कर उत्तर प्रदेश का बटन दबाया तब टेली मानस कॉल रिसीव हुई। जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा पूछा गया आपकी क्या समस्याएं क्या हैं। उन्होंने सभी समस्याओं को सुनकर समाधान किया। साथ ही यह बताया कि फीडबैक लेने के लिए टेली मानस से कॉल आ सकती है।

उसमें आपकी संतुष्टि ली जाएगी। इससे यह देखा जा सकता है कि टेली मानस सेवा सक्रियता के साथ आम जनमानस की समस्याओं को समाधान करने के लिए कार्य कर रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button