चिकित्साधिकारियों ने अस्पतालों का लिया जायजा, नदारद मिली सीएचओ
सीएचसी इटौंजा व सरोजिनी नगर का किया निरीक्षण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्साधिकारियों द्वारा टीकाकरण सत्र का जायजा लिया गया। बुधवार को
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा, बेलवा गाँव में टीकाकरण सत्र तथा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अर्जुनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएच सिद्दीकी एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी शामिल रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोनों अधिकारी 11:30 बजे बेवला स्थित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने पहुंचकर बताया वहां पर एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थें। 12 बच्चों और एक गर्भवती का टीकाकरण होना था। सत्र पर वैक्सीन सहित सभी सुविधाएँ उपलब्ध थीं।
इसके बाद टीम सीएचसी पहुंची,जहाँ पर न्यूबोर्न स्टेबलाइजिंग यूनिट(एनबीएसयू), वार्ड, ओपीडी, ओटी, उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रिकार्ड्स देखा। सीएचसी पर अब तक 83 प्रसव हो चुके हैं।
सीएचसी पर कुल आठ मरीज भर्ती थे। टीम ने अस्पताल में मरीजों और तीमारदरों से बात की। सभी सीएचसी पर मिलने वाली सेवाओं से संतुष्ट थे। टीम ने सीएचसी अधीक्षक को जननी सुरक्षा योजना के तहत आशा कार्यकर्ता और प्रसूताओं को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए।
टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम)अर्जुनपुर का निरीक्षण करने पहुंची। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) वर्षा अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण माँगा गया है। साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंघल और एआरओ राकेश ने सीएचसी सरोजिनी नगर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।



