सीएचसी अधीक्षक,स्टॉफ नर्स आपस भिड़े, बढ़ा विवाद
सीएमओ ने जांच कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ नर्स आपस में भिड़ गए। जिससे मरीजों का इलाज करने के बजाय कहा सुनी में बीतने लगा।
जिससे काफी देर तक तक झगड़ा चलता रहा। मामला अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.विनय कुमार सिंह और स्टाफ नर्स कुसुम से लड़ाई झगडे का है। वही जब मेडिकल रिपोर्टर द्वारा अस्पताल अधीक्षक
डॉक्टर विनय कुमार सिंह से मामले के बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने बताने से इंकार करते हुए कहा कि स्टाफ नर्स कुसुम ने बाहर से लोगों को बुलाकर मेरे साथ अभद्रता की गयी और आरोप लगाते हुए कहा कि जान से मारने की धमकी दी गयी है।
वहीं जब मेडिकल रिपोर्टर द्वारा स्टाफ नर्स कुसुम से मामले की हकीकत जानने के लिए फोन किया गया, तब कुसुम के पति रविनाथ सिंह सेंगर ने बताया कि लड़ाई झगडे से पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी है।
वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया की डॉक्टर विनय कुमार सिंह से कोई मारपीट नहीं हुई है, खाली वार्तालाप हुई है। उन्होंने कहा कि विनय कुमार सिंह द्वारा मेरी पत्नी पर चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा था।
चोरी के आरोपों के चलते वार्तालाप बढ़ गई थी और डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगे। वही जब मुझे लड़ाई झगडे की सूचना मिली तब मैं वहां पहुंचा। तब तक पत्नी की तबीयत बिगड़ चुकी थी। स्टाफ नर्स कुसुम के पति का कहना है कि कोई अभद्रता और कोई बाहरी व्यक्ति को नहीं बुलाया गया है।
यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,उसमें सच्चाई देखी जा सकती है।स्टॉफ नर्स कुसुम के पति का कहना है कि मेरी पत्नी पर डॉक्टर द्वारा चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ नर्स मामले को लेकर, जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ. एनबी सिंह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ



