आईएमए का वार्षिक उत्सव,डॉक्टरों को मिला अवार्ड
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उपलब्धियां को किया साझा

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव मनाया गया।
शनिवार को आईएमए भवन स्थित सभागार में वार्षिक उत्सव मनाने के साथ उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीके अग्रवाल प्रेसिडेंट आईएमए उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि एफआरआरओ यूपी हर्ष सिंह,आईपीएस मौजूद रहे।
वहीं डॉ संजय सक्सेना सचिव आईएमए द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही एसोसिएशन प्रेसिडेंट लखनऊ की डॉ सरिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा वर्ष 2024-2025 में आईएमए के सामाजिक अजेंडा के अंतर्गत किये गये कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार अस्थाना निर्वाचित अध्यक्ष व डॉ विनीता मित्तल पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रही। वार्षिक उत्सव के दौरान एसोसिएशन सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गुरमीत सिंह द्वारा किया गया। इसी क्रम में एसोसिएशन के डॉक्टरों को विभिन्न अवार्ड कटेगरी में सम्मानित किया। जिसमे मुख्य
IMA लखनऊ ब्रांच अवार्ड -2024 -2025
त्रिवेणी देवी राम सहाय मेमोरियल बेस्ट रिसर्च वर्कर ऑफ़ द ईयर अवार्ड डॉ. सतीश कुमार
,डॉ. एचसीरॉय पैथोलॉजी ऑफ़ द ईयर डॉ. गुंजन गुप्ता, डॉ. एचएन शिवपुरी, मेमोरियल अवार्ड डॉ. निशि टंडन,नीरा नर्सिंग होम बेस्ट IMA मेंबर ऑफ़ द ईयर अवार्ड डॉ. प्रांजल अग्रवाल,
प्रबोध कुमार मजूमदार मेमोरियल बेस्ट जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर अवार्ड में डॉ.अनिल कुमार त्रिपाठी,मनोरमा अग्रवाल डायमंड जुबिली सिल्वर मेडल डॉ सीमा सिंह, डॉ.पीके.मिश्रा, डॉ.एनसी मिश्रा
आउटस्टैंडिंग मेरिटरियस सर्विस अवार्ड डॉ. मनदीप सिंह, श्री हुकुम चंद जैन मेमोरियल अवार्ड फॉर कैंसर वर्क डॉ.हर्षवर्धन अत्रेया से नवाजा गया। इसके अलावा
प्रेजिडेंट अप्प्रेसिएशन अवार्ड्स 2025 में डॉ विनीता मित्तल,डॉ. मनोज कुमार अस्थाना
डॉ.जेडी.रावत,डॉ. संजय सक्सेना,डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी,डॉ. अमित अग्रवाल,डॉ.एम अलीम सिद्दीकी,डॉ. गुरमीत सिंह
डॉ. शाश्वत विद्याधर,डॉ. रितु सक्सेना, डॉ. सुमीत सेठ, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. आरबी.सिंह, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. आरके दीक्षित,डॉ. दर्शन कुमार बजाज, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. वारिजा सेठ,डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ. संतोष कुमार सिंह
डॉ. पीयूष कुमार, डॉ. निशि टंडन, डॉ. आलोक महेश्वरी,डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. अजय कुमार पटवा, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. नयीम अहमद शेख, डॉ.अम्बुज यादव, डॉ. महक लंबा,.डॉ. प्रज्ञा खन्ना,डॉ.केपी चंद्रा,डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी,डॉ. सीमा सिंह, डॉ. मधुसूदन मिश्रा
डॉ. अनूप मोहन बाला, डॉ. निरुपमा पाण्डेय, डॉ. शशांक निगम,डॉ. अभिषेक टंडन, डॉ. शाश्वत सक्सेना, डॉ. आशीष मिश्रा,डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ.एनएस वर्मा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा सोनल, डॉ. आलोय मजूमदार, डॉ. सूर्य कांत, डॉ. राकेश सिंह,डॉ.एम एल टंडन को सम्मानित किया गया।



