उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

डॉक्टरों ने एनोरेक्टल मालफॉर्मेशन सर्जरी में पायी सफलता, रचा इतिहास 

बलरामपुर अस्पताल ने जटिल सर्जरी कर नए अध्याय की शुरुआत 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों मरीज की जटिल सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। गुरुवार को बलरामपुर चिकित्सालय में जटिल उच्च श्रेणी की एनोरेक्टल मालफॉर्मेशन सर्जरी सफलतापूर्वक कर डॉक्टरों ने इतिहास रच दिया है। सीतापुर के गांव खुनखुन पुरवा थाना टांडा के रहने वाले अयान उम्र 1वर्ष पिता रामू जो अपना घर का खर्च चलाने के लिए मजदूरी का कार्य करते हैं। बेटे अयान को जन्म से ही इस जटिल समस्या से गुजर रहे थे। मरीज जन्मजात इंपरफोरेट एनस (बिना गुदा छिद्र के जन्म) की समस्या से पीड़ित था। जन्म के समय ही लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इसका पहला ऑपरेशन कराया। जिसमें परिवार को लगभग 1 लाख रुपये खर्च करने पड़े। फिर भी समस्या की निजात नहीं मिली तब परिजन बच्चें को लेकर बलरामपुर चिकित्सालय पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने पहली बार जटिल उच्च श्रेणी की एनोरेक्टल मालफॉर्मेशन सर्जरी करने का निर्णय लिया और सफलता हासिल की। वहीं इस सर्जरी टीम में डॉ. अखिलेश कुमार (पीडियाट्रिक सर्जन) के नेतृत्व में और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ विशेषज्ञों की सहायता से यह चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने मरीज को पोस्टेरियर सगीत्तल अनोरेक्टप्लास्टी नामक जटिल सर्जरी से सफलतापूर्वक उपचारित किया। 4 से 5 घंटे चली सर्जरी में जनरल एनेस्थीसिया में किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. अखिलेश कुमार,केजीएमयू के प्रो. जेडी रावत, डॉ. गुरमीत सिंह,एनेस्थीसिया टीम में डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एसए मिर्ज़ा, डॉ. जूही पाल सहायक टीम स्टाफ नर्स सीमा पांडेय, निर्मला, कृष्ण, राजू और अन्य स्टाफ शामिल रहे। डॉ.अखिलेश कहना है कि इस अस्पताल में यह सर्जरी पहली बार की गयी है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति पूरी तरह सामान्य । वह बिना किसी समस्या के सामान्य आहार ग्रहण कर रहा है और पूर्ण रूप से स्वस्थ है। परिजन अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय प्रतिबद्ध चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ, एनेस्थीसिया टीम और अस्पताल के अधिकारियों को जाता है। जिन्होंने इस जटिल सर्जरी को सफल बनाने में सहयोग दिया। वहीं निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुशील प्रकाश ने कहा चिकित्सालय में इस तरह की जटिल सर्जरी का सफलतापूर्वक संपन्न होना हमारे अस्पताल के समर्पित डॉक्टरों, एनेस्थीसिया टीम और समस्त स्टाफ के उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है। साथ ही विशेष धन्यवाद केजीएमयू की टीम जो प्रो. डॉ जेडी रावत के नेतृत्व तथा डॉ गुरमीत सिंह को जिन्होंने चिकित्सालय को सहयोग दिया।यह उपलब्धि सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को प्रमाणित करती है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह के जटिल मामलों का सफल उपचार कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button