जानकीपुरम क्षेत्र में डॉक्टरों की लगातार निगरानी जारी
56 वर्षीय महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में डॉक्टरों की लगातार निगरानी जारी है। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशों के क्रम में डा.गोपी लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डा. निशान्त निर्वाण, उप मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जानकीपुरम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा कार्य किया जा रहा था। जानकीपुरम विस्तार से-3 तथा से -7 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा क्षेत्र में 210 घरों का भ्रमण किया गया। क्षेत्र में डायरिया का कोई नया रोगी नही पाया गया। क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है।
क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया।
जानकीपुरम क्षेत्र से 1 रोगी 56 वर्षीय महिला मरीज की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। डॉक्टरों का के अनुसार मरीज 19 अगस्त से बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती थी तथा एक्यूट किडनी डिजीज से ग्रसित थी तथा 2 सितम्बर को इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गयी।
बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा मृतक का डेथ आडिट कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें मृत्यु का कारण शॉक विथ सेप्टिकमिया विथ अक्यूट किडनी डिजीज विथ एन्सेफैंलौपैथी दर्शाया गया है।
साथ ही डॉक्टरों ने अपील करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डायरिया एवं वेक्टर जनित रोग एवं अन्य संक्रामक रोगो के फैलने की संभावना बनी रहती है। जिन पर कुछ सामान्य क्रियाकलापों से प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम रखा जा सकता है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए डायरिया, वेक्टर जनित रोग एवं अन्य संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए जनसामान्य से निम्न दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की।



