मण्डल रेल प्रबंधक ने अयोध्या रेलखंड का लिया जायजा
कोहरा से रेल ट्रैक के रखरखाव व सावधानी बरतने के दिए निर्देश
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी से अयोध्या धाम के लिए जाने वाले रेलवे ट्रैक संरक्षा का जायजा लिया गया। बुधवार को उत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेलखंड पर स्थित दर्शननगर, अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को शीतऋतु के दौरान रेल ट्रैक में होने वाले बदलाव, कोहरे तथा धुंध के चलते ट्रैकों के रखरखाव में अधिक सावधानी बरतने तथा अत्यंत सजग और जागरूक रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 129-सी 105-सी का निरीक्षण किया तथा लेवल क्रॉसिंग संख्या 106 पर निर्मित किये जाने वाले आरयूबी के कार्य को परखा। उन्होंने दर्शननगर स्टेशन पर पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की प्रगति तथा गुड्स शेड के निर्माण कार्य का आंकलन किया और संबंधित अधिकारियो को अपने सुझाव एवं निर्देश जारी किए। वहीं अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर पहुंचकर मण्डल रेल प्रबंधक ने एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, टिकट काउन्टर इत्यादि का निरीक्षण किया तथा मण्डल और कार्यदायी संस्था रितेश के अधिकारियों के साथ स्टेशन डेवलपमेंट प्लानिंग के संबंध में बैठक की। इसके पश्चात् उन्होंने अयोध्या कैंट स्टेशन,यार्ड री मॉडलिंग के कार्य, वाशिंग लाइन, सिक लाइन, स्टेशन परिसर, होल्डिंग एरिया, टिकट काउन्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं को निगरानी करते हुए निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अन्य अधिकारी रेलकर्मी मौजूद रहे।