उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

मंडल रेल प्रबंधक ने आलमनगर रेलखंड का लिया जायजा

 विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से परखी हकीकत

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा द्वारा रेलखंड का जायजा लिया गया। रविवार को मंडल रेल प्रबंधक और मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया,ट्रांसपोर्ट नगर,आलमनगर रेलखंड की संरक्षा व्यवस्था को परखा। साथ ही मार्ग में उतरेटिया,ट्रांसपोर्ट नगर,आलमनगर स्टेशनों का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट वितरण काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम एवं उद्घोषणा प्रणाली तथा सेकंड एंट्री की ओर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक का आगमन ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर हुआ। जहाँ उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद आलमनगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल कोच रेस्टोरेन्ट, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम, स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था, अप्रोच रोड एवं स्टेशन परिसर में ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button