उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर
अस्पतालों की निगरानी को पेशेंट फीडबैक सिस्टम होगा स्थापित
अस्पताल का फीडबैक के आधार पर होगा त्वरित निस्तारण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कमियों को छुपाने वाले अस्पताल अब बच नहीं पाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने निगरानी तंत्र स्थापित करने की योजना बना ली है। शुक्रवार को
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में ऑनलाइन रोगी प्रतिक्रिया प्रणाली (पेशेन्ट फीड बैक सिस्टम) को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 13.57 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी गयी है।
ऐप विकसित करने के लिए भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था सी-डैक को नामित किया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध दवाइयों, साफ-सफाई, चिकित्सकीय एवं पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार के संबंध में रोगी ऐप के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
विभागों को अपनी कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। शिकायतों का त्वरित निराकरण भी कराया जा सकेगा।



