उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का जायजा लिया,बाँटे कम्बल
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मोहनलालगंज रैन बसेरा का जायजा लिया। मंगलवार को शीत लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार मोहनलालगंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण स्तर के जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए व्यवस्थाओं जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी रात्रि में भ्रमणशील रहें जिससे किसी भी व्यक्ति को शीतकालीन दिक्क़तो का सामना करना पड़े और , खुले में सोने वालो लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करें और आर्थिक रूप से कमजोर निराश्रित लोगों को कम्बल एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।