उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओ के साथ की बैठक 

 पोर्टल पर लंबित प्रकरण के सम्बन्ध की चर्चा

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में जिलाधिकारी ने उद्योग बांधों के साथ बैठक की। शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संबंध में  विस्तृत चर्चा की गई।

साथ ही समय सीमा से परे लंबित प्रकरणों पर समस्त विभागों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त प्रकरण का निस्तारण प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करें।

ऐसे विभागों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह उद्योग बंधु बैठक की तिथि से तीन दिवस पहले पोर्टल पर समस्त समय सीमा से पड़े प्रकरणों को निस्तारित किया जाये।  बैठक में अमौसी तथा नादरगंज क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई तथा कूड़े के निस्तारण के प्रकरण पर चर्चा की गई तथा यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया की उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।

समबन्धित औद्योगिक संगठन ने यूपीसीडा द्वारा कराये जा रहे कार्य की पुष्टि की तथा जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात बैठक में सरोजिनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न हो रही स्ट्रीट लाइट की समस्या पूर्व बैठक में निर्गत निर्देशों के क्रम में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया की उनकी विद्युत टीम द्वारा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य सम्पादित कर दिया गया है तथा नई लाइट लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

यूपीसीडा द्वारा आवश्यकता के अनुरूप स्ट्रीट लाइट्स का रिप्लेसमेंट अथवा नया इंस्टालेशन के लिए की जा रही कार्रवाई की संबंधित औद्योगिक संगठन द्वारा सराहना की गई तथा जिलाधिकारी को त्वरित कार्यवाही करवाये जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा में पूर्व उद्योग बंधु की बैठकों में जल आपूर्ति की समयावधि में परिवर्तन की माँग के अनुरूप जल कल विभाग द्वारा कार्रवाई कर दिए जाने की संबंधित औद्योगिक  संगठन द्वारा पुष्टि की गई। उद्योग बंधु समिति के समक्ष प्रस्तुत समस्त बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद के निवेशकों की समस्याओं से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतू संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम सिटी, उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, एलडीए, नगर निगम तथाउद्योग से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button